डीडवाना – कुचामन: किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर लाडनूं फाटक ओवरब्रिज के पास बुधवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. बाइक पर सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की दीवार से टकरा गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दो युवक उछलकर ओवरब्रिज से नीचे जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार लाडनूं उपखंड के सामना गांव निवासी तीन युवक—राकेश, देवाराम और रामकिशन—बाइक पर सवार होकर खुनखुना गांव की ओर जा रहे थे. जब उनकी बाइक डीडवाना स्थित लाडनूं फाटक ओवरब्रिज के मोड़ पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस टक्कर से ओवरब्रिज पर लगा एक बोर्ड भी टूट गया और बाइक पर पीछे बैठे दो युवक राकेश व देवाराम नीचे जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक रामकिशन गंभीर घायल हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, घायल रामकिशन को तुरंत बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.
जांच अधिकारी अयूब खान ने बताया कि मृतकों की पहचान राकेश और देवाराम के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
डीडवाना में हुए इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों ने इसे हाईवे पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन चलाने का परिणाम बताया है.