डीडवाना-कुचामन: इनामी तस्कर गिरफ्तार, कई बार गच्चा देने के बाद अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

डीडवाना-कुचामन: जिले की परबतसर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक महत्वपूर्ण प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे इनामी तस्कर सलीम मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को चितौड़गढ़ जिले के सादी गांव की पहाड़ियों से दबोचा गया.  उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Advertisement1

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन ऋचा तोमर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर जिनेंद्र जैन और मकराना वृताधिकारी भवानी सिंह की देखरेख में की गई.  पूरी कार्रवाई का नेतृत्व परबतसर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने किया.

मामले का घटनाक्रम 7 फरवरी 2024 से जुड़ा है, जब मकराना कस्बे में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने सुबान तेली को 550 ग्राम अवैध अफीम सहित गिरफ्तार किया था.  इस संबंध में मकराना थाने में प्रकरण संख्या 46/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ और अनुसंधान परबतसर थानाधिकारी को सौंपा गया.  इसी मामले में आरोपी सलीम मोहम्मद, जो सुबान अली उर्फ भूरे खान का पुत्र है, फरार हो गया था। वह फरवरी 2024 से लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा.

कठिन प्रयास और लगातार दबिश के बाद आखिरकार पुलिस टीम ने सलीम मोहम्मद को चितौड़गढ़ की पहाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार वह अव्वल दर्जे का मादक पदार्थ तस्कर है और उसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई प्रकरण दर्ज हो चुके हैं.  वर्तमान में पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि तस्करी के नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके.

Advertisements
Advertisement