डीडवाना: जिला मुख्यालय के स्थानीय मिर्धा स्टेडियम में 69 वी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं,इस प्रतियोगिता के तहत दो टीम आमने-सामने भिड़ने का मामला भी सामने आया है,जहां एक टीम के द्वारा दूसरी टीम के साथ मारपीट की गई है,मकराना से आई इस टीम के साथ डीडवाना के एक निजी विद्यालय की टीम के द्वारा मारपीट की गई है,साथ ही टीम में फर्जी स्टूडेंट खिलाने का आरोप भी लगाया गया है.
मकराना टीम के कोच असलम खान ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रतियोगिता में सामने वाली टीम में फर्जी खिलाड़ी उतारे गए थे. इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर टीम के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की.
असलम खान आरोप लगाते हुए बताया कि 69 वी फुटबॉल की प्रतियोगिता चल रही है, यहां हम अपनी टीम लेकर आए थे, कल भी हमारे साथ कुछ ऐसे ही घटना हुई जहां सामने वाले टीम में कुछ बच्चे फर्जी खिलाए जा रहे थे, उस पर कार्रवाई कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आए.
असलम खान ने यह भी बताया है कि एक दिन पहले भी इस तरह की घटना हुई थी, जिसमे विरोध के बाद संबधित खिलाडियों को बाहर कर दिया गया था. अधिकारियों द्वारा जांच में पाया गया कि कुछ बच्चे दस्तावेजों में गड़बड़ी के बावजूद खेल रहे थे जिन्हे बाहर किया गया.
आज फिर जब मुकाबला हुआ, मकराना की टीम दो गोल से आगे चल रही थी, तभी निजी विद्यालय से जुड़े कुछ छात्रों ने टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए.
असलम खान का कहना है की यह हमला जानबूझकर किया गया, क्योंकि निजी विद्यालय की टीम के दस्तावेज सही नहीं थे इसलिए उस टीम को बाहर निकाल दिया गया था. इस बात से नाराज होकर उन्होंने खेल भावना को दरकिनार कर हमला कर दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर आपसी समझाइश से सभी को एक दूसरे के साथ मिलकर खेलने की हिदायत दी गई है.