डीडवाना-कुचामन: राजस्व अर्जन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर सख्त, अवैध खननकर्ताओं पर हुई कार्रवाई

डीडवाना-कुचामन: जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने शुक्रवार को जिले में राजस्व अर्जन से जुड़े विभागों की बैठक लेकर राजस्व लक्ष्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर डॉ खड़गावत ने जिले के राजस्व अर्जन लक्ष्यों की समीक्षा कर खनन विभाग,वाणिज्य कर,परिवहन विभाग,आबकारी विभाग एवं पंजीयन विभाग के आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व अर्जन बढ़ाने के निर्देश दिए.

बैठक में जिला कलेक्टर ने खनन विभाग को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व अर्जन करने, परिवहन विभाग को वाहनों के बकाया टैक्स वसूलने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने,ओवरलोड वाहनों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए.

इस दौरान उन्होंने आबकारी विभाग के राजस्व लक्ष्यों की समीक्षा कर समय पर राजस्व अर्जित करने, अवैध शराब की दुकानों, हाईवे स्थित होटलों, ढाबों पर अवैध तरीके से शराब बिक्री पर कारवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पंजीयन विभाग को भू- राजस्व कार्यों के बकाया राजस्व वसूली करने एवं वाणिज्य कर विभाग को राजस्व अर्जन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया.

इस दौरान खनन विभाग द्वारा अवगत कराया गया की जिला कलेक्टर के निर्देश पर उपखण्ड स्तर पर गठित एस.आई.टी. की टीमों के सदस्यों (वन, राजस्व, पुलिस, खनिज, परिवहन विभाग) द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही हैं.

इस वित्तीय वर्ष में माह अगस्त तक कुल 32 प्रकरण बनाकर 38.11 लाख रुपये राशि की वसूली की गई हैं, तथा 30 अगस्त से 12 सितम्बर तक मकराना मार्बल क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित खानों पर कार्यवाही करते हुए अवैध खनन व भण्डारण के कुल 10 प्रकरण बनाए गए है, जिन पर 52.41 लाख रुपये राशि की शास्ति आरोपित की गई.

अवैध खनन के विरूद्ध बनाए गए पंचनामों पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना व विभागीय बकाया एवं ब्याज माफी योजना (एमनेस्टी स्कीम) के तहत वसूली की कार्रवाई प्रक्रियाधीन हैं, साथ ही अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान बैठक में जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया विश्नोई,आबकारी निरीक्षक दानाराम, खनन अभियंता ललित मंगल,तहसीलदार ओमप्रकाश मेव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement