डीडवाना-कुचामन: जिला मुख्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अग्रवाल भवन डीडवाना पर जिला स्तरीय सुरक्षा सखी, जिल स्तरीय सीएलजी मीटिंग पुलिस जवानों की संपर्क सभा का आयोजन किया गया. जिसमें जिला स्तरीय सुरक्षा सखियों से संवाद किया गया, सीएलजी सदस्यों से पुलिस आमजन के आपसी बेहतर संवाद स्थापित करने आपसी सहयोग के संबंध में विचार विमर्श किया गया.
पुलिस जवानों की ली गई संपर्क सभा के संबंध में जवानों की समस्याओं को सुना गया,निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. जिला स्तरीय सुरक्षा सखी बैठक में चलाये जा रहे रेंज स्तरीय सुरक्षा सखी संवाद पखवाड़ा के क्रम में जिला डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा अग्रवाल भवन डीडवाना पर जिला स्तरीय सुरक्षा सखी की बैठक आयोजित की गई.
जिसमें सुरक्षा सखियों को अपने कस्बे, मौहल्ल में आस पास की महिलाओं बालिकाओं को आत्मरक्षा कानून के संबंध में जानकारी देने हेतु विचार विमर्श किया गया. साथ ही जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें सीएलजी सदस्यों सीएलजी सदस्यों से पुलिस आमजन के आपसी बेहतर संवाद स्थापित करने आपसी सहयोग के संबंध में विचार विमर्श किया गया.
वही पुलिस जवानों की संपर्क सभा का आयोजन किया गया. जिसमें जवानों की समस्याओं को सुना गया, जवानों की समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. संपर्क सभा के दौरान डॉ. पूनम सैनी द्वारा ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के लक्षण बचाव के संबंध में जानकारी दी गई तथा डॉ. रणधीर सिंह द्वारा ब्लड प्रेसर, मधुमेह, थायराइड, स्ट्रेस, माईग्रेन, सीपीआर, स्नेक बाइटिंग, डॉग बाइटिंग, बिच्छू बाइटिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई.