डीडवाना-कुचामन : आबकारी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, शराब माफिया के उड़े होश…जानिए पूरी कार्रवाई

डीडवाना-कुचामन : जिले के लिचाणा गांव में आबकारी विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 215 लीटर स्प्रिट बरामद की और दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह स्प्रिट अवैध देशी शराब बनाने के लिए तैयार रखी गई थी. विभाग ने मौके से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, यह पिछले दो महीने में जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ की गई पांचवीं बड़ी कार्रवाई है.

दबिश में मिला 200 लीटर ड्रम और 15 लीटर स्प्रिट

गुप्त सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी दानाराम और सहायक आबकारी अधिकारी दीनदयाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने लिचाणा गांव में गश्त के दौरान कालूराम बावरी के घर पर दबिश दी. घर के अंदर छुपाकर रखा 200 लीटर का ड्रम स्प्रिट से भरा मिला. मौके से कालूराम की पत्नी रूपा देवी को गिरफ्तार किया गया.

इसी दौरान, कालूराम का पुत्र दीपेन्द्र बावरी 15 लीटर स्प्रिट और एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया. फरार आरोपी कालूराम और एक अन्य स्प्रिट सप्लायर की पहचान कर उन्हें नामजद किया गया है.

अलग-अलग थानों में दर्ज प्रकरण

200 लीटर स्प्रिट के मामले में रूपा देवी के खिलाफ प्रकरण प्रहराधिकारी नावां एल.आर. बेड़ा ने दर्ज किया, जबकि 15 लीटर स्प्रिट का प्रकरण आबकारी निरीक्षक नावां-कुचामन मोहन सिंह निर्वाण ने दर्ज किया. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं.

हाल की चार बड़ी कार्रवाइयाँ

लिचाणा गांव: 400 लीटर स्प्रिट, दो चौपहिया वाहन, हजारों पव्वे, ढक्कन, होलोग्राम, 47 पेटी देशी मदिरा, पव्वा पैकिंग मशीन और खाली ड्रम बरामद। मौके से 6 लोग गिरफ्तार.

टोडास गांव: 200 लीटर स्प्रिट, 38 पेटी देशी मदिरा, हजारों ढक्कन, खाली पव्वे, कार्टून और हस्तसंचालित मशीन बरामद. एक व्यक्ति गिरफ्तार.

तोषीणा गांव: खेत में बने मकान से 200 लीटर स्प्रिट, हजारों खाली पव्वे, ढक्कन और मशीन बरामद. हंसराज बावरी फरार.

बंकर बनाकर शराब फैक्ट्री मामला: 25 लीटर स्प्रिट और हजारों खाली पव्वे व ढक्कन बरामद. हंसराज बावरी फरार

अधिकारियों की चेतावनी

जिला आबकारी अधिकारी दानाराम ने कहा कि आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है. “दो महीने में पांच बड़ी कार्रवाइयों से हमने शराब माफिया की कमर तोड़ी है. अब कोई भी इस धंधे में लिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.”

आबकारी निरीक्षक मोहन सिंह निर्वाण ने भी सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा, “फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़कर सलाखों के पीछे डालेंगे. जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं बचेगी.”

 

Advertisements
Advertisement