डीडवाना – कुचामन: डीडवाना शहर के बांगड़ महाविद्यालय के सामने संचालित एक निजी संस्थान द्वारा शिक्षा के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां विद्या निकेतन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नामक संस्थान में ईसीसीई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) एक वर्षीय डिप्लोमा का झांसा देकर 50 से अधिक युवतियों से लाखों रुपए ऐंठ लिए गए. संस्थान का संचालक अशोक कुमार फीस लेकर अचानक फरार हो गया और संस्थान पर ताला जड़ दिया.
फीस ली, डिप्लोमा नहीं दिया
छात्राओं का आरोप है कि संचालक ने 15 से 20 हजार रुपए लेकर गारंटी दी थी कि उन्हें मान्यता प्राप्त एक वर्षीय डिप्लोमा मिलेगा. छात्राओं ने पूरा भुगतान कर कोर्स में प्रवेश ले लिया. लेकिन एक साल से अधिक बीत जाने के बाद भी न तो किसी को डिप्लोमा मिला और न ही सही जानकारी दी गई.
फोन बंद, दूसरी नंबर से धमकियां
छात्राओं का कहना है कि जब उन्होंने बार-बार संचालक और उसके सहयोगियों से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उनका फोन उठाना बंद कर दिया गया. इतना ही नहीं, कुछ छात्राओं को दूसरे नंबर से कॉल कर धमकियां दी गईं कि चाहे पुलिस में शिकायत करो या कहीं और, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
थाने में मामला दर्ज, न्याय की गुहार
ठगी का शिकार हुई छात्राओं और उनके परिजनों ने डीडवाना थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. पीड़ितों का कहना है कि शिक्षा के नाम पर इस तरह की धोखाधड़ी से न केवल उनका समय और पैसा बर्बाद हुआ है, बल्कि उनके भविष्य के सपने भी टूट गए हैं.
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
छात्राओं और परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि दोषियों को सजा मिल सके और ठगी का शिकार हुई छात्राओं को न्याय दिलाया जा सके. लोगों का कहना है कि शिक्षा के नाम पर इस तरह से युवतियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना गंभीर अपराध है और प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.