डीडवाना-कुचामन: जिले के सरदारपुरा कलां गांव के होनहार युवा इरशाद खान गौरान ने अपने अदम्य परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति से इतिहास रच दिया है. उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) परीक्षा में सम्पूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
परिश्रम और अनुशासन से मिली सफलता
कठिन प्रतिस्पर्धा और चुनौतियों से भरे इस परीक्षा में इरशाद खान ने निरंतर अध्ययन, आत्मविश्वास और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया.उनकी सफलता यह साबित करती है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर की जाए तो कोई भी मंज़िल असंभव नहीं.
परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल
इरशाद खान की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरा गांव सरदारपुरा कलां गर्व से झूम उठा है. इस ऐतिहासिक सफलता ने पूरे डीडवाना-कुचामन जिले और राजस्थान के युवाओं को नई प्रेरणा दी है.
करीबी जनों ने व्यक्त की खुशी
इरशाद खान के मित्र और राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता सरवर खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा – “हम सबको इरशाद पर गर्व है. उनकी मेहनत और लगन आज युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है. हमें उम्मीद है कि वे आगे भी समाज और राष्ट्र की सेवा करते हुए नई उचाइयां हासिल करेंगे.”
वहीं, उनके ससुर और इस्लामिक स्कॉलर बहादुर खान ने कहा – “इरशाद की इस कामयाबी ने पूरे परिवार और समाज का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि नियमित मेहनत और दृढ़ निश्चय से हर सफलता संभव है.”
युवाओं के लिए प्रेरणा
इरशाद खान की यह सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है. यह उपलब्धि राजस्थान के युवाओं को यह संदेश देती है कि अनुशासन, मेहनत और स्पष्ट लक्ष्य के साथ हर असंभव कार्य संभव हो सकता है.