डीडवाना-कुचामन: कुचामन पुलिस की दोहरी कामयाबी, किराना दुकान से नकदी और केसर चुराने वाले तीन चोर…ट्यूबवेल की केबल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

डीडवाना – कुचामन: कुचामन सिटी में चोरी करने वालों के लिए अब बच निकलना आसान नहीं होगा. पुलिस ने आज बीते हफ्ते हुई दो बड़ी वारदातों का पर्दाफाश कर दिया एक में आधी रात को किराना दुकान का शटर तोड़कर नकदी और केसर उड़ाने वाले तीन शातिर हाथ लगे, तो दूसरी में खेत से ट्यूबवेल की लंबी केबल चुराने वाला आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा. दोनों ही मामलों में चोरी का माल बरामद हुआ और आरोपियों का ‘चोरी का सफर’ थम गया.

किराना दुकान से 45 हजार नकद और केसर चोरी

7 अगस्त की सुबह, विनायक कॉम्प्लेक्स स्थित श्री कृष्णा डिपार्टमेंट स्टोर के मालिक विक्रम चौधरी ने रिपोर्ट दी कि 6 अगस्त की रात 9 बजे दुकान बंद कर गए थे, लेकिन भोर से पहले 4:10 बजे अज्ञात चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले से 45 हजार रुपये नकद और कीमती केसर चुरा ले गए.

थानाधिकारी सतपाल सिंह की अगुवाई में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, डेरों और संदिग्ध ठिकानों की चेकिंग की. जांच में मदारी जाति के तीन युवक सामने आए — जिनमें सुनिल पुत्र राजु उम्र 30 साल, लटू पुत्र लाखू उम्र 27 साल और परवाना पुत्र अजीत उम्र 26 साल, तीनों निवासी मदारी कॉलोनी, जावली जिला पाली हैं. पूछताछ में तीनों ने वारदात कबूल कर ली और उनके कब्जे से 45,000 रुपये नकद व चोरी की हुई केसर बरामद हुई.

ये रहा तरीका-ए-वारदात

ये आरोपी परिवार सहित कस्बे के बाहर सुनसान जगहों पर 5-7 दिन का डेरा डालते, दिन में मदारी का खेल और जड़ी-बूटी बेचने के बहाने दुकानों की रेकी करते, फिर रात में बिना सेंट्रल लॉक वाली दुकानों के शटर खींचकर तोड़ते और नकदी व कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते.

ट्यूबवेल की 210 फीट केबल चोरी का मामला भी खुला

10 अगस्त को बजरंग लाल ने शिकायत दी कि खेत में लगे ट्यूबवेल की 210 फीट लंबी बिजली केबल चोरी हो गई, जिसकी कीमत लगभग 22,500 रुपये है. पुलिस ने नामजद आरोपी ललित कुमार पुत्र इन्द्रपाल उम्र 29 साल निवासी पलाड़ा थाना कुचामन सिटी को दबोच लिया और उसके कब्जे से चोरी की पूरी केबल बरामद हुई। इस मामले में दूसरा आरोपी सुनिल निवासी पलाड़ा अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.


पुलिस टीम की मेहनत लाई रंग

थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, रामूराम, किशनलाल, कमलेश और कांस्टेबल धर्मसिंह, छोटूराम, देवी लाल, रविन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया व वृताधिकारी अरविन्द विष्नोई की सुपरविजन में की गई इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कुचामन पुलिस संपत्ति संबंधी अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है.

Advertisements