डीडवाना-कुचामन: जिले की पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध इकनाली टोपीदार बंदूक बरामद की है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी नेमीचन्द खारिया तथा वृत्ताधिकारी कुचामन सिटी अरविन्द के निकटतम सुपरविजन में की गई. थाना नावां के थानाधिकारी नन्दलाल रिणवा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर सफलता हासिल की.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 3 सितंबर 2025 को हैड कांस्टेबल रामकल्याण अपनी टीम सहित मुखबिर की सूचना पर सरहद खाखड़की पहुंचे। वहां एक व्यक्ति अवैध एकनाली टोपीदार बंदूक लेकर घूमता दिखाई दिया. जब उससे हथियार का वैध लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका.
इस पर पुलिस ने बंदूक को जब्त कर आरोपी छीतर पुत्र दानाराम उर्फ धन्नाराम (उम्र 42 वर्ष, जाति बनबागरिया, निवासी खाखड़की, थाना नावां शहर, जिला डीडवाना-कुचामन) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ थाना नावां शहर में प्रकरण संख्या 194/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी
कार्रवाई में थानाधिकारी नन्दलाल रिणवा, एएसआई जगराम, कांस्टेबल कंचन (818), कांस्टेबल संदीप (1707), कांस्टेबल प्रियंक कुमार (1760) और कांस्टेबल पायलेट चालक (355) का महत्वपूर्ण योगदान रहा.