डीडवाना-कुचामन: मकराना पुलिस को मिली कामयाबी, हत्या मामले में आरोपी राकेश गिरफ्तार

डीडवाना-कुचामन: जिले की मकराना पुलिस ने हत्या के गंभीर प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश आंवला, निवासी बोरावड़ को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन, ऋचा तोमर के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर, जिनेन्द्र कुमार जैन तथा वृत्ताधिकारी मकराना, भवानीसिंह के निकटतम सुपरविजन में की गई.

घटना 17 सितंबर 2025 की है, जब नरेन्द्र मलिंडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके छोटे भाई अशोक राज मलिंडा, निवासी मेघवालों का मौहल्ला, बोरावड़, मजदूरी के लिए घर से निकले लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटे. 18 सितंबर की सुबह उन्हें सूचना मिली कि अशोक जाटावास गली में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है. अशोक को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जेएलएन अस्पताल, अजमेर रेफर किया गया. उपचार के दौरान 19 सितंबर 2025 की सुबह लगभग 6 बजे उनकी मृत्यु हो गई.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि राकेश आंवला और अन्य लोगों द्वारा अशोक के साथ मारपीट की गई थी. पुलिस ने इस मामले में धारा 304/2025, 103(1) बी.एन.एस. 2023 और 3(1)(r)(5) व 3(2)(va)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतक की लाश का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया. वायरल वीडियो और तकनीकी साधनों की सहायता से आरोपी राकेश आंवला को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद 23 सितंबर 2025 को आरोपी को विशिष्ट न्यायालय एस.सी./एस.टी. कोर्ट मेडता में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

इस प्रकरण में कार्रवाई करने वाली टीम में प्रमुख भूमिका पुलिस थाना मकराना के थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने निभाई. टीम में शिवलाल, महेन्द्र खिंची, हनुमान राम, देवेन्द्र, ओमप्रकाश, तनसुख जांगिड और रामकैलाश शामिल थे, जिन्होंने वृत्त कार्यालय मकराना और पुलिस चौकी बोरावड़ के सहयोग से घटना स्थल पर जांच और आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की.

Advertisements
Advertisement