डीडवाना-कुचामन: मारोठ में नाबालिग से गैंगरेप, कानून-व्यवस्था पर गरजे पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी, कहा – “राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद”

डीडवाना-कुचामन: जिले के मारोठ थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पीड़िता की ओर से मारोठ थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत 11 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिनमें नाबालिग भी शामिल है.

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण मारोठ अस्पताल में करवाया है. बयान दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को डिटेन कर लिया है. मामले की जांच का जिम्मा डिप्टी अरविंद बिश्नोई को सौंपा गया है.

इस मामले ने क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज कर दी है. पूर्व विधायक और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, महिलाएं आए दिन दुष्कर्म और अपराध का शिकार हो रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है.

महेंद्र चौधरी (पूर्व उप मुख्य सचेतक)

महेंद्र चौधरी ने अपने बयान में कहा – “प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि मारोठ जैसे कस्बे में भी गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं, जो बेहद शर्मनाक है. पुलिस अपनी मर्जी से काम कर रही है, जनता इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठी है लेकिन उन्हें निराशा ही मिल रही है. ”

उन्होंने इस मौके पर नावां से विधायक और राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी पर भी निशाना साधा। महेंद्र चौधरी ने कहा कि “नावां विधानसभा क्षेत्र में ना कानून है, ना व्यवस्था. पुलिस मनमानी कर रही है और सरकार खामोश है. यही वजह है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और समाज की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं रह गईं. ”

फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जांच तेजी से जारी है.

Advertisements
Advertisement