Left Banner
Right Banner

डीडवाना-कुचामन : रक्षाबंधन पर मातम, परबतसर में ट्रेलर की टक्कर से दो भाइयों की मौत…चालक फरार

डीडवाना – कुचामन:  रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर जहां बहनें अपने भाइयों के लंबे जीवन की कामना कर रही थीं, वहीं डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर क्षेत्र से दो परिवारों के लिए दर्दनाक खबर आई. औद्योगिक क्षेत्र (रीको एरिया) में आज हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा परबतसर से बिदियाद मार्ग पर हुआ, जब सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

परबतसर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश पुत्र बीरजी मीणा और मुकेश पुत्र रामपाल मीणा, निवासी पातलिया थाना दनौट जिला प्रतापगढ़, के रूप में हुई है. दोनों पिछले करीब 12 साल से परबतसर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में रहकर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को खबर दी.

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को 108 एंबुलेंस के जरिए राजकीय उप जिला चिकित्सालय परबतसर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

फिलहाल, दोनों शवों को  अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस दर्दनाक हादसे ने रक्षाबंधन के दिन को दोनों परिवारों के लिए मातम में बदल दिया और औद्योगिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

Advertisements
Advertisement