डीडवाना – कुचामन: मंगलवार कुचामन सिटी के लिये अमंगलकारी सिद्ध हुआ शहर के जाने-माने कारोबारी और रुलानिया होंडा एजेंसी और होटल रुलानिया पैलेस के संचालक रमेश रुलानिया की जिम में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात स्टेशन रोड स्थित एक जिम में उस वक्त हुई, जब रुलानिया रोज की तरह एक्सरसाइज करने पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नकाबपोश बदमाश लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर आए और सीधे जिम में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
गोली रुलानिया के कंधे पर लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. सीसीटीवी फुटेज में भी जिम में एक नकाबपोश युवक प्रवेश करता दिखाई दे रहा है और फिर अगले पंद्रह सेकंड में वारदात को अंजाम देकर निकलता दिखाई दे रहा है इस दौरान तीन बार गोली चलने की सी आवाज सुनाई देती है.

घायल रुलानिया को तुरंत कुचामन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जैसे ही शहर में यह खबर फैली, व्यापारियों और आमजन में शोक और आक्रोश का माहौल छा गया.
पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड में, एसपी-एएसपी मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, एएसपी नेमीचंद खारिया, सीओ अरविंद बिश्नोई, थानाधिकारी सतपाल सिहाग और डीडवाना थानाधिकारी राजेंद्र कमांडो सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और बदमाशों की तलाश के लिए जिलेभर सहित प्रदेश में नाकाबंदी करवाई गई है. एसपी ऋचा तोमर ने बताया, “सुबह स्टेशन रोड स्थित जिम में रमेश रुलानिया पर फायरिंग हुई, एक गोली उनके कंधे पर लगी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.”
रोहित गोदारा गैंग पर शक, पिछले साल मिली थी धमकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रमेश रुलानिया को पिछले साल रोहित गोदारा गैंग से फिरौती की धमकी मिली थी. यह वही गैंग है जिसने दिसंबर 2024 में कुचामन के पांच व्यापारियों को धमकी दी थी. उस समय पुलिस ने चार स्थानीय सहयोगियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक फरार हैं. अब माना जा रहा है कि रुलानिया की हत्या उसी गैंग द्वारा फिरौती वसूली के सिलसिले में की गई है.
एसपी ने यह भी कहा कि “पिछले साल धमकी पाने वाले व्यापारियों को अस्थाई रूप से सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में सुरक्षा व्यवस्था हटा ली गई थी.”यह बात अब व्यापारी वर्ग में गहरे असंतोष का कारण बन गई है.
राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी पहुंचे अस्पताल, सख्त कार्रवाई के निर्देश
घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी तुरंत कुचामन पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में परिजनों से मुलाकात की और पुलिस अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि “ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, आरोपियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.”
शहर में बंद, संस्थान रहे बंद, आक्रोश चरम पर
घटना के बाद कुचामन शहर बंद हो गया.निजी शिक्षण संस्थानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों, फल एंड सब्जी मंडी विक्रेताओं ने स्वेच्छा से बंद की घोषणा की. कुचामन निजी शिक्षण संस्थान एसोसिएशन के चेयरमैन गोविंद शेषमा ने कहा,“यदि पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो कुचामन अनिश्चितकालीन बंद रहेगा.”
साथ ही आक्रोशित लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक रमेश रुलानिया का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. भाजपा नेता ज्ञानाराम रणवा ने इसे पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताया और कहा कि धमकियों के बाद पर्याप्त सुरक्षा दी गई थी उसे क्यों हटाया गया. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे,शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया जाएगा.
अपराधियों की तलाश में दबिशें, हर एंगल से जांच
फिलहाल इस वारदात को फिरौती मामले से जुड़ा माना जा रहा है लेकिन पुलिस अपनी जांच में सभी एंगल शामिल कर जांच में जुट गई है कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, जबकि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की विशेष टीमें जगह जगह दबिशें दे रही हैं.
व्यापारी वर्ग में दहशत, आमजन में असंतोष
कुचामन में व्यापारी वर्ग में भय का माहौल गहराता जा रहा है. पिछले एक साल में फिरौती और धमकी की घटनाओं के बाद आज की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है, वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.