डीडवाना-कुचामन: डीडवाना-कुचामन: जिले की कुचामन सिटी पुलिस ने दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला प्रकरण संख्या 302/2025 थाना कुचामन सिटी में दर्ज किया गया था. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 64(1), 351(2) बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(W), 3(2)(V) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया (आरपीएस) के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी अरविंद विश्नोई (आरपीएस) के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
घटना के अनुसार, आरोपी दीपक पुत्र महावीर प्रसाद (उम्र 19 वर्ष), जाति नाई, निवासी निमोद, थाना मौलासर, जिला डीडवाना-कुचामन) ने इंस्टाग्राम पर पीड़िता से दोस्ती की. इसके बाद नौकरी दिलवाने के बहाने 5 अगस्त 2025 को उसे कुचामन सिटी बुलाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया. टीम ने फील्ड इंटेलिजेंस और आसूचना संकलन के आधार पर अनुसंधान करते हुए आरोपी दीपक के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाया और उसे गिरफ्तार किया.
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रोहिताश, कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल रोशनलाल, कांस्टेबल रविंद्र सिंह और कांस्टेबल कैलाशचंद शामिल रहे.