डीडवाना-कुचामन : किराएदारों ने चुराया मालिक का भरोसा, चुराए लाखों के आभूषण कुचामन पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई…दो गिरफ्तार

डीडवाना – कुचामन: मकान मालिक के विश्वास का गलत फायदा उठाकर किरायेदारों द्वारा ही की गई नकबजनी की वारदात का खुलासा कुचामन पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब चार लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए. दोनों आरोपी नशे की लत के शिकार बताए जा रहे हैं और इसी कारण उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

किरायेदारों ने ही चुरा लिया मकान मालिक का भरोसा

पुलिस के अनुसार 15 अगस्त को धर्मराज खिंधी निवासी कुचामन सिटी ने रिपोर्ट दी थी कि उसने अपना मकान जसोल नगर, कुमावत भवन के पीछे स्टेशन रोड पर किराये पर दिया हुआ था.  मकान में रहने वाले किरायेदार रामदेव और महेश ने मालिक की गैरमौजूदगी में ताले तोड़कर आलमारी और रसोई में रखे सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए.  धर्मराज ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ चितावा में रहता है और जब वह 14 अगस्त को अपने मकान पर आया तो ताले टूटे मिले और पूरा सामान अस्त-व्यस्त पाया. मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की.

नशे की लत ने बनाया अपराधी

जांच में सामने आया कि आरोपी रामदेव और महेश, दोनों नशे के आदी हैं और नशे की जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने चोरी की साजिश रची.  पूछताछ में दोनों ने वारदात कबूल कर ली.  इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए आभूषण भी बरामद कर लिए. आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.  गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान महेंद्र कुमावत निवासी नली का बालाजी और रामदेव कुमावत निवासी न्यू बस स्टेशन, कुचामनसिटी के रूप में हुई है.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन ऋचा तोमर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी नेमीचंद खारिया और वृत्ताधिकारी कुचामनसिटी अरविंद विश्नोई की सुपरविजन में थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की.  पुलिसकर्मियों ने लगातार मेहनत कर आरोपियों को दबोचा और वारदात का खुलासा किया.

आमजन से अपील

जिले की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने इस अवसर पर आमजन से अपील की है कि अपने मकान को किराये पर देने से पहले किरायेदार का चरित्र सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisements
Advertisement