डीडवाना – कुचामन : गौवंश पर तेजाब डालने वाले आरोपियों की 5 दिन में हो गिरफ्तारी, राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने पुलिस को किया निर्देशित

डीडवाना – कुचामन : कुचामन सिटी में एक दर्जन से ज्यादा गौवंश पर तेजाब डालने के मामले में 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित गौसेवकों द्वारा थाने के बाहर दिया जा रहा धरना सोमवार को दूसरे दिन स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में राजस्व, उपनिवेशन और सैनिक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी की समझाइश के बाद समाप्त कर दिया गया.

Advertisement

इससे पहले धरना स्थल पर राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद ,पुलिस उपाधीक्षक अरविंद बिश्नोई और थाना प्रभारी सतपाल सिंह सिहाग को मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर खरी खरी सुनाई. विजय सिंह चौधरी ने पुलिस अधिकारियों से मामले में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी ली, इसके साथ ही धरने पर बैठे गौ सेवकों की सहमति से पुलिस अधिकारियों को अगले 5 दिन में मामले में कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया.

 

ये था मामला 

गौसेवक रवि भार्गव और अंकित शर्मा कुकनवाली ने बताया कि कुचामन सिटी के डीडवाना रोड़, चुंगी नाका पर 12 मार्च की रात को एक दर्जन के लगभग गौवंश पर अज्ञात बदमाशों द्वारा तेजाब डाल दिया था. इस मामले में गौसेवकों ने पुलिस से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की थी, एफआईआर भी दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में गौसेवकों ने रविवार से पुलिस थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था ,जिसे दूसरे दीन सोमवार को राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह की समझाइश के बाद समाप्त कर दिया गया.

 

5 दिन में नहीं हुई गिरफ्तारी तो फिर बैठेंगे धरने पर

गौ सेवकों की मांग है कि मामले से जुड़े सभी आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और उनकी शहर में परेड भी निकाली जाए ताकि दूसरे समाजकंटकों को सबक मिल सके। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस अगले 5 दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाती है तो वे फिर से धरने पर बैठ जाएंगे.

 

ये रहे उपस्थित

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया , पार्षद खेताराम सिसोदिया , गौसेवक अंकित शर्मा कुकनवाली,रवि भार्गव, पार्षद सुरेश सिखवाल, पार्षद अयूब शेख ,अनिल काला, एडवोकेट मुरली धर शर्मा,देसी गुर्जर सहित कई गौसेवक मौजूद रहे.

Advertisements