डीडवाना-कुचामन: रक्षा बंधन के त्योहार पर जहां बाजारों में रौनक और मिठाइयों की खरीददारी चरम पर थी, वहीं कुछ व्यापारी मौके का फायदा उठाकर ग्राहकों को अवधि पार (Expired) खाद्य सामग्री और पेय पदार्थ बेचने में जुटे थे. डीडवाना – कुचामन जिला प्रशासन ने कंज्यूमर केयर अभियान के तहत ऐसे कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए 28 हजार रुपये का जुर्माना ठोका और मौके पर ही खराब सामग्री नष्ट करवाई.
जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देशन में संयुक्त जांच दल ने डीडवाना, मौलासर और लाडनूं में मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पादों सहित पैक्ड आइटम की जांच की. टीम में प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुल्हार, प्रवर्तन निरीक्षक मनीषा गुर्जर, विधि माप विज्ञान अधिकारी सुरेश कुमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल शामिल रहे. जांच के दौरान पाया गया कि कई प्रतिष्ठान तय मापदंडों का पालन नहीं कर रहे थे.कहीं पैकेजिंग नियमों की अनदेखी हो रही थी, तो कहीं कांटा सर्टिफाइड नहीं था.
अभियान के दौरान डीडवाना शहर में अरोड़ा नमकीन, मौलासर में श्याम स्वीट्स, रामदेव स्वीट्स, शर्मा रेस्टोरेंट, और लाडनूं में श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार, महेंद्र मिष्ठान भंडार, सती जोधपुर स्वीट होम, रामेश्वरम मिष्ठान भंडार, नानक मिष्ठान भंडार सहित कई दुकानों की जांच की गई. कुछ जगहों पर अवधि पार मिठाई और पेय पदार्थ बिकते पाए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया.
टीम ने सभी व्यापारियों को चेतावनी दी कि त्योहार के समय ग्राहकों को शुद्ध, ताजे और सही तौल वाले उत्पाद ही उपलब्ध कराएं. नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि यह अभियान त्योहारों के दौरान भी सख्ती से जारी रहेगा, ताकि लोगों तक मिलावटी और खराब सामान न पहुंचे.