डीडवाना-कुचामन: जिले के बवली गुढ़ा और उलाना के बीच रास्ते में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब लगभग 50 वर्षीय लादूराम पुत्र अमराराम गुर्जर का शव पेड़ पर लटका मिला. मृतक बवली निवासी था और उनके अचानक मौत की खबर ने इलाके में खलबली मचा दी. ग्रामीणों के अनुसार, दो दिन पहले लादूराम को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. उनके भतीजे भेरूराम ने पुलिस को बताया- मेरे चाचा को धमकी मिली थी और आज उनका शव पेड़ पर लटका मिला है. परिवार इसे हत्या मानता है और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करता है.
सूचना पाते ही नावां पुलिस मौके पर पहुंची और कुचामन सीओ अरविंद विश्नोई भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस की समझाइश के बाद मृतक के बड़े भाई घीसाराम ने नावां थाना में मर्ग दर्ज कराया. शव को पेड़ से उतारकर राजकीय उप जिला अस्पताल, नावा की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
मामले के बारे में समाजसेवी महावीर सिंह ने कहा- यह मामला अत्यंत गंभीर है. प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर परिजनों को न्याय देना चाहिए. वहीं प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने बताया- प्रारंभिक तौर पर खुदकुशी का मामला नजर आ रहा है लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा.