Left Banner
Right Banner

डीडवाना-कुचामन : क्रिप्टो रोटेशन के जाल में फंसा युवक, 92 लाख के कर्ज में डूबा…अपहरण और यातनाओं का सनसनीखेज मामला

डीडवाना – कुचामन: क्रिप्टो करेंसी के रोटेशन में मोटे मुनाफे का लालच एक युवक को 92 लाख रुपए के कर्ज और अपहरण के बाद यातना झेलने तक खींच लाया. पीड़ित ने उन्हीं लोगों में से कुछ पर अपहरण, मारपीट और यातनाएं देने का मुकदमा दर्ज करवाया है, जिनसे वह रोटेशन के लिए रुपए लेता था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं.

लाखों के सपने और ‘USDT रोटेशन’ का खेल

छीपा का मोहल्ला, कुचामन निवासी 32 वर्षीय रेहान मौलानी उर्फ अदनान के मुताबिक, उसका दोस्त शोएब पुत्र भूरजी धोबी ने उसे USDT (क्रिप्टो करेंसी) के रोटेशन का काम शुरू करवाया. शोएब ने उसे दूसरों से ₹90-90.50 में USDT खरीदकर ₹86-87 में बेचने को कहा, ताकि रुपए लगातार रोटेट हों. रेहान ने कुछ युवकों से USDT खरीदकर शोएब और उसके बड़े भाई झुमर को बेचना शुरू किया. धीरे-धीरे कर्ज बढ़कर 92 लाख रुपए तक पहुंच गया.

पहला अपहरण: जयपुर ले जाकर रातभर यातनाएं

8 अगस्त की शाम, पांचवां रोड स्थित हाइटेक स्कूल के पास से ईरफान राव, इकबाल खान, शकील खोखर और रवि कुमार उर्फ सेठी रेहान को गाड़ी में बिठाकर जयपुर ले गए. वहां एक फ्लैट में बंधक बनाकर रुपए से जुड़ी जानकारी मांगी गई। रेहान ने बताया कि कैसे शोएब और झुमर ने उसे फंसाया. इसी बीच झुमर के आदमी पहुंचे और उसे गाड़ी में डालकर ले गए. रातभर बेल्ट से पिटाई की गई, गुप्तांगों पर सिगरेट बुझाई गई और टॉयलेट में सोने के लिए छोड़ दिया गया. अगले दिन शाम उसे कुचामन लाकर पदमपुरा सीकर रिंग रोड पर छोड़ दिया गया.


दूसरा अपहरण: आंखों पर पट्टी, फिर मारपीट

रेहान के अनुसार, इसके बाद इरफान ने झुमर को फोन कर कहा कि पैसे तो उसके पास हैं. झुमर ने अपने आदमियों को भेजा. फ्लैट से नीचे उतरते ही उसका फिर अपहरण कर लिया. उसकी आंखों पर पट्टी बांधी गई और गाड़ी (सफेद स्विफ्ट, रवि कुमार सेठी के नाम बताई गई) में डालकर ले जाया गया और फिर मारपीट की गई.

पुलिस जांच में जुटी

कुचामन सिटी थाना पुलिस ने अदनान की रिपोर्ट पर BNS की धारा 140(3), 127(2), 115(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच एएसआई फजल खां के पास है और पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं.

Advertisements
Advertisement