Vayam Bharat

बोलेरो और फर्जी पास के साथ डीजल माफिया गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

 

Advertisement

कोरबा : पुलिस ने SECL गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले 7 आरोपी पुरषोत्तम कंवर, देवचरण चौहान, राजेन्द्र साहू, शेख, अर्जुन सिंह, देवानंद खूंटे, रवि बरेठ को गिरफ्तार किया है और 67 जरीकेन में चोरी किए गए 2 हजार 345 लीटर डीजल को बरामद किया है.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 बोलेरो वाहन को भी जब्त किया है और अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है. इधर, इस मामले में आचरण संदिग्ध होने के कारण 6 पुलिसकर्मी सायबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, आरक्षक रितेश शर्मा, हरदीबाजार थाना में पदस्थ आरक्षक कमल कैवर्त, तिलक पटेल कुसमुंडा थाना में पदस्थ आरक्षक धीरज पटेल, त्रिलोचल सागर को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. एसपी ने सायबर सेल, हरदीबाजार और कुसमुंडा थाना से 1 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षक को निलंबित कर उनके विरुद्ध प्राथमिक जांच के लिए CSP दर्री विमल पाठक को निर्देशित भी किया है.

डीजल चोरी में शामिल पुलीसकर्मी उन्हें गुप्तचर की तरह सूचना प्रदान करते थे और कार्रवाई होने से पहले की बात बताया करते थे फिलहाल कोरबा पुलिस अधीक्षक ने 1 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षक को निलंबित कर जांच के लिए CSP दर्री को निर्देशित कर दिया है.

वहीं घटना ने प्रयुक्त बोलेरो वाहन में गेवरा खदान में प्रवेश करने वाली फर्जी पास भी मिला अभी पुलिस अन्य फरार आरोपियों की जांच में जुटी हुई है. आपको बता दें कि कोरबा पुलिस इस वर्ष अब तक लगभग 15 हजार लीटर डीजल को बरामद कर चुकी है.

 

Advertisements