NH-30 पर पलटा डीजल टैंकर, आग लगने से ड्राइवर-कंडक्टर झुलसे

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक डीजल टैंकर का पट्टा टूटने से हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 30 पर बिरेझर के पास टैंकर के पलटने के बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में टैंकर का ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार टैंकर रायपुर की ओर जा रहा था, अचानक संतुलन बिगड़ा और वाहन सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद टैंकर में भीषण आग लगी, जिससे ड्राइवर और हेल्पर आग की चपेट में आए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को बाहर निकाला। तत्काल फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Ads
Advertisements