उदयपुर में डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश: हाईवे पर ट्रकों को बनाते थे निशाना!

उदयपुर : प्रतापनगर थाना पुलिस ने लगातार हो रही डीजल चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.यह गिरोह पिछले 4-5 महीनों से देबारी और उसके आसपास के नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

 

मामले का खुलासा तब हुआ जब 13 जुलाई, 2025 को राजकुमार गुजराती ने प्रतापनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी कालिका ट्रेडर्स दुकान के सामने खड़े ट्रक और अन्य वाहनों से अक्सर डीजल चोरी हो रहा है.इस पर जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी (नगर पूर्व) छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

 

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने, आसूचना संकलन, मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया.पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे रात के समय कार से आते थे और देबारी की तरफ नेशनल हाईवे पर सुनसान जगहों पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते थे.

 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान राजाराम उर्फ राजू (पिता भग्गाजी), ख्यालीलाल (पिता उदयलाल), किशनलाल (पिता भंवरलाल), और भेरूलाल (पिता सरदारमल) के रूप में हुई है, सभी करनाली फला डामरमाला, नाई, उदयपुर और डोडावली, काना जी का खेड़ा, नाई, उदयपुर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया डीजल और घटना में प्रयुक्त दो कारें भी जब्त की हैं.

 

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि वे पिछले 4-5 महीने से कई बार गाड़ियों से डीजल चोरी करके ले जा चुके हैं.गिरफ्तार अभियुक्त राजाराम उर्फ राजू के खिलाफ उदयपुर जिले में चोरी, नकबजनी, लूट और मारपीट के एक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि किशनलाल के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं. पुलिस इन बदमाशों से अन्य चोरी और नकबजनी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

 

इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के साथ स.उ.नि. किशन सिंह, स.उ.नि. मोहन सिंह, कानि. नरेंद्र सिंह, कानि. रामस्वरूप, कानि. सोहन शर्मा, कानि. हंसराज, कानि. शंकरलाल, कानि. श्यामलाल, कानि. विशाल और साइबर सेल, उदयपुर से हैड कानि. कुलदीप सिंह शामिल थे.

Advertisements
Advertisement