बिजनौर : महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार जलाभिषेक के लिए जाने वाले शिव भक्तों की सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता सामने आ रही है. जनपद बिजनौर के चांदपुर धनोरा कावड़ मार्गों की हालत अत्यंत खराब है, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बिजनौर जनपद उत्तर प्रदेश में मां भागीरथी गंगा का प्रथम प्रवेश द्वार है और यहां से हरिद्वार की निकटतम दूरी लगभग 80 किलोमीटर है. इस मार्ग से संभल, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली, गजरौला, शाहजहांपुर आदि जनपदों के शिव भक्त हरिद्वार के लिए प्रस्थान करते हैं.
हर साल की तरह इस साल भी शिव भक्तों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा, लेकिन मार्गों की दुर्दशा को देखते हुए शिव भक्तों की सुरक्षित यात्रा को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है. ज्ञापन में बताया गया कि जिले के कई कावड़ मार्ग प्रशासनिक लापरवाही के कारण क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं, जबकि कावड़ यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं.
खासतौर पर चांदपुर-धनोरा सड़क मार्ग की हालत अत्यधिक खराब है. यह मार्ग पिछले 14 महीनों से खुदा पड़ा है और इसकी दोनों साइड तीन-तीन फीट गहरे गड्ढे बन चुके हैं। इस कारण यहां रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन संबंधित विभाग व ठेकेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
इसके अलावा, कई स्थानों पर बिजली के जर्जर खंभे व लटके हुए तार भी दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि इन सभी खतरनाक बिजली खंभों को ठीक किया जाए ताकि शिव भक्तों का डीजे वाहन और अन्य यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें. प्रतिनिधि मंडल ने कावड़ यात्रा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए निम्नलिखित ममांगों जैसे
सभी क्षतिग्रस्त कावड़ मार्गों की तुरंत मरम्मत कराई जाए.
चांदपुर-धनोरा मार्ग को शीघ्र दुरुस्त किया जाए.जर्जर बिजली के खंभों और लटकते तारों को ठीक किया जाए. जिलेभर में मीट की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए.
कावड़ मार्ग पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
ओवरलोड व डग्गामार वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
कावड़ मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे और यातायात पुलिस की सख्त व्यवस्था की जाए. प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से अपील की कि शिव भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि कोई भी अनहोनी न हो. इस मौके पर पंडित नरेश शर्मा (उप-राज्य प्रमुख, उत्तर प्रदेश शिवसेना), चौधरी वीर सिंह (जिला प्रमुख), विजय मोहन गुप्ता (युवा सेना जिला प्रमुख), मुकेश लंबा (उप जिला प्रमुख), अंतरिक्ष कौशिक, शशि कुमार, धर्मवीर सिंह तोमर (तहसील अध्यक्ष, चांदपुर), संदीप बिल्ला, जतिन कुमार, एडवोकेट धर्मवीर सिंह, महिपाल सिंह और सुरेंद्र चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इन मांगों पर ध्यान देता है और शिव भक्तों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं. यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में यह स्थिति और भयावह हो सकती है.