डीआईजी राजेश सिंह का सीधी दौरा: महिला और आर्थिक अपराधों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश, तकनीकी दक्षता और सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर

 

Advertisement

सीधी: पदभार ग्रहण करने के बाद रीवा जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश सिंह ने सीधी जिले का पहला दौरा किया. दोपहर करीब 2:00 बजे वे सीधी पहुंचे और जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने महिला अपराध, आर्थिक अपराध और साइबर अपराध जैसे संवेदनशील मामलों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश पुलिस अधीक्षक (एसपी) और सभी थाना प्रभारियों को दिए.

 

डीआईजी ने बहरी स्थित हाईटेक थाने का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सुधार के निर्देश दिए. उन्होंने साफ-सफाई, वृक्षारोपण और जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने जैसे बिंदुओं पर विशेष जोर दिया.

 

अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीआईजी राजेश सिंह ने तकनीकी दक्षता और व्यावसायिक पुलिसिंग को आपस में जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने थाना और चौकी क्षेत्रों में पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने, सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने और राजस्व विभाग के साथ तालमेल बैठाकर जमीन विवादों के समाधान के निर्देश दिए.

 

साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को साइबर अपराध, नशे के दुष्परिणाम और महिलाओं व बच्चों से जुड़े अपराधों के प्रति जागरूक किया जाए. उन्होंने ग्राम रक्षा समिति को पुनः सक्रिय करने और मुखबिर तंत्र को मजबूत करने पर भी जोर दिया.

 

इस अवसर पर डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, पुलिस कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों से संतुलित और सहयोगी व्यवहार बनाए रखने की सलाह दी.यह दौरा जिले में कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा को लेकर नई ऊर्जा और दिशा देने वाला साबित हुआ.

Advertisements