Vayam Bharat

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिग्विजय की नसीहत: कहा-सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर कर नेता नहीं बनोगे, राहुल गांधी से लेनी होगी सीख

राज्यसभा सांसद व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है. कहा, बड़े नेताओं के साथ सेल्फी वायरल कर नेता नहीं बन पाओगे। दिग्विजय ने उन्हें राहुल गांधी से सीख लेने और जमीनी तौर पर मेहनत करने की नसीहत दी.

Advertisement

 

दिग्विजय सिंह ने X पर लिखा-हे मेरे मित्रो व कांग्रेस जन घरों से बाहर निकलो और अपने नेता राहुल गांधी से कुछ सीखो. केवल नेताओं के साथ सेल्फ़ी खिंचवा कर सोशल मीडिया में शेयर कर नेता नहीं बन पाओगे. अपने गांव-मोहल्ले में लोगों से मिलना होगा. उनके सुख-दुख में शामिल होना होगा. उनके साथ बैठकें कर जन समस्याओं पर चर्चा कर कांग्रेस का पक्ष रखो. महंगाई, बेरोज़गारी सहित सड़क-पानी और बिजली जैसे स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करनी होगी.

10 साल CM रहे दिग्विजय सिंह 
दिग्विजय सिंह 1993 से 2003 तक यानी 10 साल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन 2003 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद उन्होंने 10 साल के लिए राजनीतिक सन्याय से लिया था. 2013 में राज्यसभा सांसद बने. 2019 में भोपाल लोकसभा और 2024 में राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. 1993 से पहले दिग्विजय सिंह 10 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे हैं.

Advertisements