Vayam Bharat

धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता’ यात्रा में पहुंचे दिग्विजय सिंह के बेटे, बोले- सनातन के भक्त हैं और रहेंगे

कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों ‘हिंदू एकता’ पदयात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस विधायक और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक यात्रा में पहुंचकर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा,’हिंदुओं में एकता जरूरी है और यह सनातन धर्म की यात्रा है. हम बागेश्वर धाम का बहुत आदर करते हैं. वो सनातन धर्म के लिए ये यात्रा कर रहे हैं. हम बाबा बागेश्वर के साथ खड़े हैं. ये यात्रा किसी दल की नहीं है बल्कि सनातन धर्म के लिए है. हिंदुओं में एकता होनी चाहिए. हम सनातन के भक्त हैं और रहेंगे.’

 

 

तय करेंगे 160 किलोमीटर की दूरी

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 21 नवंबर से हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं, जो 29 नवंबर तक चलेगी. यह धार्मिक यात्रा छतरपुर के करीब बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा तक जाएगी. इन 9 दिनों में धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे.

‘धर्म प्रचार के लिए निकाल रहे यात्रा’

धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए वो ये पदयात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा में बाबा बागेश्वर के साथ हजारों भक्त भी चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री हजारों भक्तों के साथ रोजाना 20 किमी पैदल चलेंगे.

‘सनातन के लिए समर्पित हैं जयवर्धन’

जयवर्धन के यात्रा में शामिल होने पर धीरेंद्र शास्त्री का भी बयान आया है. उन्होंने कहा,’जयवर्धन सिंह सनातन धर्म पर बहुत समर्पित भाव रखते हैं. उनके घर में राघवजी बैठे हैं. उनके घर के चारों कोनो में ठाकुरजी, बालाजी बैठे हैं. जिन्हें हमारा मकसद पता है, उन्हें पता है कि हम इस देश में एकता चाहते हैं. हम किसी पार्टी के वोटबैंक के लिए काम नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ हिन्दुओं को एक करने के लिए निकले हैं.’

Advertisements