जसवंतनगर/इटावा : क्षेत्र की जर्जर सड़कों ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खराब सड़कें न केवल लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं बल्कि यातायात दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा रही हैं.ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं, जिससे स्कूली बच्चों और बीमार मरीजों को समय पर अस्पताल तक पहुंचाना भी कठिन हो जाता है.
इसी गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार शाक्य ने उपजिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी (सीओ) आयुषी सिंह को सौंपा.ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हाईवे से डुढ़हा–जारीखेड़ा–कुंजपुर होते हुए वैदपुरा जाने वाली सड़क लगभग एक किलोमीटर तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त है.
जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से सड़क पर कीचड़ और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.इससे आमजन, छात्र-छात्राओं और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है.
कुलदीप शाक्य ने प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की.उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देशित कर सड़क की मरम्मत और जल निकासी की उचित व्यवस्था कराई जाए.उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय उनके साथ करीब आधा दर्जन युवा साथी भी मौजूद रहे.उन्होंने भी सड़क की दुर्दशा को देखते हुए अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की.ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई. अब वे उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस बार जल्द कदम उठाएगा और उन्हें राहत मिलेगी.