मंगलवार रात क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन किया गया. समारोह में देश की कई सारी फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरीज में बेस्ट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ को अमर सिंह चमकीला में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला जबकि दर्शना राजेंद्रन को पैराडाइज में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. इसके अलावा इवेंट में रवि किशन को लापता लेडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का और कनी कुसरुति को गर्ल्स विल बी गर्ल्स के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.
पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ इस दौरान बेहद खुश नजर आए. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा- ‘मैं यह पुरस्कार अमर सिंह चमकीला और इम्तियाज सर को समर्पित करता हूं जिन्होंने इस खूबसूरत फिल्म को जीवंत किया. मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला. यह पूरी तरह से इम्तियाज सर की कड़ी मेहनत का नतीजा है. फिल्म के सभी कलाकारों और क्रू को बहुत-बहुत धन्यवाद.’ बता दें कि पिछले साल आई इस फिल्म के लिए दिलजीत और परिणीति की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
भले ही पायल कपाड़िया को ऑस्कर में निराशा हाथ लगी हो लेकिन क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली कपाड़िया ने इस उपलब्धि के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. रिची मेहता की ड्रामा सीरीज पोचर ने सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का पुरस्कार जीता. इसी सीरिज की मुख्य अभिनेत्री निमिशा सजयान को वेब सीरीज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. बरुन सोबती को रात जवान है में उनके काम के लिए वेब सीरीज की कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.
यहां देखें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के विनर्स की फुल लिस्ट
बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी-
- बेस्ट फिल्म- ऑल वी इमेजिन एज लाइट
- बेस्ट डायरेक्टर- पायल कपाड़िया- ऑल वी इमेजिन एज लाइट
- बेस्ट एक्टर- दिलजीत दोसांझ- चमकीला
- बेस्ट एक्ट्रेस- दर्शना राजेंद्रन- पैराडाइज
- बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर- रवि किशन- लापता लेडीज
- बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- कनी कुसरुति- गर्ल्स विल बी गर्ल्स
- बेस्ट सिनेमटौग्राफर- रणबीर दास- ऑल वी इमेजिन एज लाइट
- बेस्ट एडिटिंग- शिवकुमार वी. पणिक्कर- किल
- बेस्ट राइटर- आनंद एकार्शी- अट्टम
बेस्ट डॉक्युमेंट्री-
नॉकटर्न्स
बेस्ट ओटीटी कैटेगरी-
- बेस्ट वेब सीरीज- पॉचर
- बेस्ट डायरेक्टर- रिची मेहता- पोचर
- बेस्ट एक्टर- बरुण सोबती- रात जवान है
- बेस्ट एक्ट्रेस- निमिषा सजयन- पोचर
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- दिब्येंदु भट्टाचार्य- पोचर
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- कानी कुसरुति- पोचर
- बेस्ट राइटर- रिची मेहता, गोपन चिदंबरन- पोचर
बेस्ट शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी-
- ओबुर- विजेता
- बेस्ट डायरेक्टर- फ़राज़ अली- ओबुर
- बेस्ट एक्टर- हरीष खन्ना- जल तू जलाल तू
- बेस्ट एक्ट्रेस- ज्योति डोगरा- कोताक
- बेस्ट राइटर- फ़राज़ अली- ओबुर
- बेस्ट सिनेमटोग्राफी- आनंद बंसल- ओबूर