‘खालिस्तानी समर्थक हैं दिलजीत दोसांझ’… VHP और बजरंगदल ने किया विरोध

मध्य प्रदेश के इंदौर में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट के विरोध में हिंदू संगठन उतर आए हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को निरस्त किए जाने की मांग की है. हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने दिलजीत को खालिस्तानी समर्थक बताया है. इस मामले में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र दिया है.

हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि पंजाबी सिंगर दिलजीत का कार्यक्रम होता है तो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद अपनी शैली में इस कार्यक्रम का विरोध करेगा. इससे पहले कार्यक्रम के टिकटों को लेकर सिख समाज ने स्थानीय विधायक के साथ मिलकर कलेक्टर आशीष सिंह से शिकायत की थी. इस पर कलेक्टर ने नियमानुसार कार्यक्रम की परमिशन दिए जाने का आश्वासन दिया था.

दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट का विरोध

इंदौर में आठ दिसंबर को पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट होना है. इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कार्यक्रम निरस्त करने को लेकर एक शिकायत आवेदन पुलिस कमिश्नर को दिया है. शिकायती पत्र में कहा गया है कि सिंगर दिलजीत दोसांझ ने खालिस्तान के समर्थन में दिल्ली किसान आन्दोलन के दौरान विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा है कि दिलजीत अपने कार्यक्रमों के जरिए कला और प्रतिष्ठा के जरिए देश की एकता और अखंडता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है.

विश्व हिंदू परिषद करेगा विरोध

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि उनका संगठन शहर में शराब के खिलाफ अभियान चला रह है. जबकि, दिलजीत ने एक शराब कंपनी के साथ मिलकर इस इवेंट का आयोजन किया है. उनका कहना है कि मां अहिल्या की नगरी में इस तरह का कार्यक्रम शोभा नहीं देता है. कार्यक्रम निरस्त को लेकर शासन और प्रशासन को बता दिया है, यदि उसके बाद भी अनुमति दी गई तो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद अपनी शैली में कार्यक्रम का विरोध करेगा.

Advertisements
Advertisement