दिलजीत के दिल में देश प्रेम…’ सिंगर के सपोर्ट में बोले इम्तियाज अली, हानिया की कास्टिंग पर कहा ये 

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ जहां एक समय इंडिया के स्टार कहलाते थे, वहीं आज वो हर किसी के निशाने पर हैं. उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर शामिल हैं जिनकी कास्टिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हर कोई इस समय दिलजीत की देशभक्ति पर सवाल उठा रहा है. अब फिल्ममेकर इम्तियाज अली सिंगर के सपोर्ट में उतरे हैं.

Advertisement

‘सरदार जी 3’ कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले इम्तियाज अली

Ads

इम्तियाज ने दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी पर खुलकर बात की. एक न्यूज चैनल संग बातचीत में फिल्ममेकर ने सिंगर को पक्का देशभक्त बताया है. साथ ही उनका मानना है कि फिल्म में हानिया आमिर की कास्टिंग में दिलजीत का कोई हाथ नहीं हो सकता क्योंकि एक एक्टर फिल्म की कास्टिंग से जुड़े फैसले नहीं लेता है.

इम्तियाज ने दिलजीत के लिए कहा, ‘मैं दिलजीत को जानता हूं. उनके दिल में देशभक्ति का जज्बा काफी मजबूत है. वो मिट्टी से जुड़े हुए इंसान हैं. वो अपने कॉन्सर्ट्स के आखिर में इंडिया का झंडा लहराते हैं. वो ऐसे इंसान नहीं है जो झूठ मूठ की कोई चीज करें. वो फेक नहीं हैं. उन्हें कोई नहीं कहता है मगर वो अपने हर कॉन्सर्ट के बाद मैं हूं पंजाब गाते हैं और इंडिया के झंडे को लहराते हैं.’

हानिया की कास्टिंग पर बोले इम्तियाज

फिल्ममेकर का आगे फिल्म की कास्टिंग पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि वो फिल्म से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी को उतनी गहराई से नहीं जानते हैं. लेकिन एक एक्टर का किसी भी एक्टर की कास्टिंग में कोई हाथ नहीं होता है. इम्तियाज का ये भी कहना है कि लोग जब दिलजीत के दिल को समझ जाएंगे, तब उन्हें पता चल जाएगा कि उनके अंदर कितना देश के लिए प्रेम है.

इम्तियाज अली ने दिलजीत के साथ पिछले साल फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ बनाई थी जो व्यूअर्स को बेहद पसंद आई थी. वो पहला मौका था जब दोनों आर्टिस्ट साथ किसी प्रोजेक्ट के लिए आए थे. अब इम्तियाज दिलजीत के साथ एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें शरवरी वाघ, वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह जैसे एक्टर्स शामिल हैं. उनकी फिल्म अगले साल बैसाखी पर रिलीज होगी.

वहीं बात करें दिलजीत की, तो ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर संग काम करना सिंगर पर भारी पड़ गया है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, दिलजीत सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह सिंगर-एक्टर एमी विर्क को कास्ट करने की बात सामने आई है. हालांकि मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है

Advertisements