डिंडोरी: चैत्र नवरात्र पर प्राचीन देवी मढ़िया में जगमगा रहे 90 मनोकामना ज्योति कलश, साल के दोनों नवरात्र में यहां भक्तों का रहता है जमावड़ा

डिंडोरी : जिले के प्राचीन देवी मढ़िया किसलपुरी सैकड़ो वर्षों से भक्तों के आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है. श्रद्धा , भक्ति और आस्थावान भक्त प्राचीन देवी मढ़िया में अपनी मनोकामना पूर्ति के साथ मानसिक और आत्म शांति के लिये ग्राम सहित आसपास के सैकड़ो गाँव से बड़ी संख्या में भक्त पहुँच रहे है  और माता रानी के आशीर्वाद से दरवार पहुँच रहे.

Advertisement

भक्तों का विश्वास भी दृढ़ हो रहा है,ग्राम किसलपुरी में स्थित प्राचीन देवी मढ़िया सैकड़ो वर्ष पुराना है और यहां पहुँचने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. साल के दोनों नवरात्र में यहां भक्तों का जमावड़ा रहता है, दूर-दूर से यहाँ भक्त अपनी मनोकामना लेकर पहुँचते है. मनोकामना पूरी होने के बाद चैत्र के नवरात्र में भक्त यहां पहुँचकर जवारे कलश स्थापित करते है.

प्राचीन देवी मढ़िया में बने हनुमान जी के मंदिर में कई वर्षों से लगातार अखंड ज्योति प्रज्वलित हो रही है, प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के प्रथम दिन 90 (जवारे), कलस स्थापना किये गए है व सुबह से ही भक्त यहां पूजार्चना करने पहुँचते है वैसे तो नवरात्र के पूरे 9 दिन सुबह शाम भक्तों द्वारा यहाँ आरती की जाती है पर सप्तमी को रात्रि में माता के दरबार मे महा आरती का आयोजन किया जाता है.

इस महाआरती में ग्राम सहित आसपास के ग्रामो से हजारों की संख्या में भक्त सप्तमी महाआरती में पहुँच सामिल होते है,, ग्राम की माता, बहने यहां प्रतिदिन पहुँच माता के ,जस, गीत का ,व रामायण का आयोजन कर रही है. नवरात्रि के पूरे 9 दिन प्राचीन देवी मढ़िया किसलपुरी में भक्तों का मेला लगा रहता है.

Advertisements