डिंडोरी: हाईकोर्ट के आदेश के बाद निस्तार की भूमि से राजस्व टीम ने हटाया अतिक्रमण, दिनभर रही गांव में गहमा-गहमी

डिंडोरी : जबलपुर हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला के ग्राम खरगहना में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है,गांव में जब अतिक्रमण हटाने राजस्व और पुलिस टीम पहुंची थी तब ग्रामीण महिला पुरुष बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीण राजस्व अमले को अतिक्रमण हटाने से रोकने का भी प्रयास किया. लेकिन अंततः राजस्व और अमरपुर पुलिस को अतिक्रमण हटाने में कामयाबी मिली.

Advertisement

दअरसल पूरा मामला डिंडोरी जिला के अमरपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरगहना का हैं, जहां शासकीय आबादी निस्तार की जगह में ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर उसमें देवी देवता की फोटो रखकर मंदिर का रूप देने का प्रयास कर निर्माण करने जा रहे थे. गांव की आवेदिका ने इस मामले में हाई कोर्ट जबलपुर की शरण ली थी, डिंडोरी एसडीएम भारती मेरावी ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट के द्वारा 13 मार्च को आदेश जारी किया गया था कि शासकीय जमीन में अतिक्रमण हैं तो जांच करके 30 दिनों में हटाया जाए.

इसी कड़ी में एसडीएम डिंडोरी राजस्व अमले और अमरपुर पुलिस के साथ गांव खरगहना पहुंची, जिसे देख ग्रामीण बड़ी संख्या में अतिक्रमण स्थल ने जमा हो गए और कारवाई का विरोध भी किया, वही SDM डिंडोरी और पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, कुछ ग्रामीण समझ भी गए थे और उन्होंने खुद दे अतिक्रमण हटाने में सहयोग किया. भारती मेरावी ने बताया कि जहां भी शासकीय जमीन पर अतिक्रमण होता है तो अवश्य की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements