डिंडोरी : गांजा तस्कर चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे, 10 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं. कोतवाली पुलिस ने दो गांजा तस्करों से दस किलो गांजा और एक बोलेरो वाहन को घेराबंदी करके जब्त किया हैं. डिंडोरी कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि 04 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि रात्रि 9 से 10 बजे के बीच ग्राम जमुनिया रोड भर्रा टोला में दो व्यक्ति एक बोलेरो वाहन से मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने के लिए जाने वाले हैं,सूचना पर तत्परता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस ने मय टीम के साथ रेड डाली और घेराबंदी करते हुए दो आरोपितों को 10 किलो गांजा के साथ बोलेरो वाहन सहित गिरफ्तार किया हैं.

Advertisement

दोनों आरोपित ग्राम मढियारास निवासी सिप्पू उर्फ राधेश्याम राठौर और लोकसिंह धुर्वे बताए गए हैं. जिनके विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं,पुलिस ने जानकारी दी हैं कि गांजा की बाजार कीमत एक लाख रु और दस लाख कीमत की बोलेरो वाहन बरामद किया है कुल मशरूका 11 लाख का जब्त किया गया है.

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 दुर्गाप्रसाद नगपुरे, उनि. संजय धुर्वे, सउनि मनमोहन सिंह, प्र.आर.351 प्रवीण खम्परिया, एवं आर. विशाल पटेल, सुनील मरावी,, सतेंद्र डहेरिया, रामसिंह, कैलाश द्विवेदी, नीलेश साहू, चा. आर. मनोज कुंजाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Advertisements