डिंडोरी: धान से भरे बोरे के नीचे दबा मजदूर, हुई मौत

डिंडोरी: जिले के गाडासरई थाना अंतर्गत ग्राम हर्रा में संचालित हरिहर राइस मिल में धान के बोरों के नीचे दबकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है, इस संबंध में गाडासरई थाना प्रभारी गिरवर सिंह उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि मिलिंग के दौरान गीधा निवासी मजदूर कोमल नंदा 35 वर्ष ऊंची छल्ली लगे बोरों के गिरने से उसकी चपेट में आ गया.

Advertisement

धान से भरे बोरों के नीचे दबने से मजदूर की मौत हुई है, घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू करना बताया हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि दस्तावेज एकत्रित किए जा रहे हैं, उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

बताया गया कि, कोमल नंदा की मौत के बाद उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, इस मामले में आरोप प्रत्यारोप के दौर जारी हैं।वही इस घटना से गीधा गांव में माहौल गमगीन हैं, राइस मिल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीण तरह तरह की बात करते हुए सवाल उठा रहे हैं।वही अब देखना होगा कि पुलिस जांच में आगे क्या कार्यवाही की जाती है.

 

Advertisements