डिंडोरी : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया में खेत में थ्रेसर मशीन से मसूर फसल की गहाई करने के दौरान मजदूर का हाथ फंस गया जिससे वह घायल हो गया. घायल मजदूर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल चौकी पुलिस को दिए कथन में अर्जुन सिंह पिता कुंवर सिंह कर्राम उम्र 32 साल निवासी जमुनिया ने बताया कि संजय कुमार पारासर के ग्राम जमुनिया स्थित खेत में थ्रेसर मशीन से मसूर फसल की गहाई करने का काम करने गया था. संजय कुमार ने पुरानी डिंडौरी के प्रताप सिंह चंदेल की थ्रेसर मशीन किराए से लाया था.
मैं, संजय और उसकी पत्नी दुर्गेश बाई, थ्रेसर ऑपरेटर धमेंद्र बनवासी थ्रेसर मशीन से मसूर फसल की गहाई कर रहे थे. दोपहर करीबन ढाई बजे थ्रेसर मशीन में मसूर की फसल को मैं डाल रहा था. तभी मेरा दाहिना हाथ अचानक थ्रेसर मशीन के पंखे में जाकर फंस गया.
ऑपरेटर धमेंद्र बनवासी ने तत्काल थ्रेसर मशीन को बंद किया एवं मुझे संजय कुमार के साथ एक मोटरसाइकिल से सरकारी अस्पताल डिंडोरी लाकर भर्ती किया है. वही इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई हैं.