डिंडौरी: ऋणमुक्तेश्वर मंदिर, मध्य प्रदेश के डिंडौरी ज़िले के कुकर्रामठ गांव में है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यही कारण है कि, महाशिव रात्रि के दिन यहाँ दूर दूर से आने वाले भक्तों का ताता लगा रहता है, मान्यता है कि, यहां दर्शन करने से पितृ-ऋण, देव-ऋण, और गुरु-ऋण से मुक्ति मिलती है, मंदिर में पहुंचने वाले भक्तगण अपने साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए बेलपत्र,पुष्प,दूध,दही, नर्मदा जल,पंच तत्व आदि लेकर आते है और इस दिन भगवान भोलेनाथ की शिद्दत से अभिषेक करते हैं ताकि उनकी हर मनोकामना पूरी हो और हर कर्ज से मुक्ति मिले.
मंदिर की खास बातें:
इस मंदिर के निर्माण को 1000 ईसवी के आस-पास का माना जाता है.
यह मंदिर पश्चिम की ओर मुख वाला है.
इस मंदिर में विशाल शिवलिंग है और इसके बीचों-बीच मुख्य द्वार के सामने नंदी की मूर्ति है.
इस मंदिर में तीन और प्रकोष्ठ भी हैं.
इस मंदिर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने संरक्षित स्मारक घोषित किया है.
इस मंदिर का रख-रखाव मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग करता है, मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है.
कैसे बना यह मंदिर:
एक मान्यता के मुताबिक, कल्चुरी नरेश कौकल्यदेव के सहयोग से तात्कालीन शंकराचार्य ने इस मंदिर का निर्माण कराया था. एक किंवदंती के मुताबिक, यह मंदिर एक रात में बना था और सुबह होने के कारण शिखर का निर्माण पूरा नहीं हो सका था.