डिंडोरी : कोतवाली पुलिस ने शाम को एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की हैं वही आरोपित युवक मौके से फरार होने में कामयाब हुआ. जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था.
जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर डिंडोरी नगर के शरद शर्मा के मकान पर दबिश दी, जिसके कमरे से 18 पेटी एवं 01 बोरी मे कुल मिलाकर करीब 142 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती करीब दो लाख तीस हजार रूपये (2,30,000/-) की जप्त की गयी है, मौके पर आरोपी नही मिला है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
विशेष भूमिका – थाना प्रभारी कोतवाली डिण्डौरी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उनि संजय धुर्वे, उनि त्रिवेणी मसराम, सउनि मुकेश बैरागी, सउनि अरूण पटैल, प्रआर 36 रोहित पटैल, प्रआर 144 कोदूराम जोगी, प्रआर 151 दीपक पटेल, आरक्षक 211 सतेन्द्र डहेरिया, आरक्षक 318 देवेंद्र पटले, आरक्षक 332 श्याम तिवारी, आरक्षक 335 विनोद माहौर, म0 आर0 416 भगवती रावत, चालक आरक्षक 395 मनोज कुंजाम.