डिंडोरी: अलग-अलग घटना में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से सहम पूरा उठा गांव, जांच में जुटी पुलिस

डिंडोरी: मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में बीती रात अलग अलग घटना में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत होने से पूरा का पूरा गांव सहम उठा है. दो अलग अलग घटना से जहां एक महिला ने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है तो वही पत्नी और 6 माह की बच्ची को ट्रैक्टर में लेकर आ रहे पति की पत्नी सहित सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर पलटने पर दबने से दोनों सहित मौत हो गईं वही मासूम बच्ची सुरक्षित बताई गई हैं.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला डिंडोरी जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र का बताया गया हैं जहां शाहपुर थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी ने हमारे संवाददाता को फोन पर जानकारी दी हैं कि शाहपुर थाना क्षेत्र के दुनिया गांव के रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई हैं. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई हैं वही तीनों शवों का गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं.

 

शाहपुर थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि पहली घटना दुनिया गांव की रहने वाली 60 वर्षीय विस्मत बाई मसराम की हैं जो पेट दर्द से पीड़ित थी और घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम करवाकर मामला पंजीकृत कर जांच में लिया गया है ,वही शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं. वही मृतिका विस्मत बाई के बेटे ने बताया कि वह और उसकी पत्नी ईट भट्टा में काम कर रहे थे उसी दौरान उसकी मां ने यह आत्मघाती कदम उठाया हैं.

 

वही दूसरी घटना दुनिया गांव की ही हैं जहां पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर 34 वर्षीय मोहन दास पनिका जो सड़क बनाने वाली दुर्गा कंस्ट्रक्शन में काम करता था,जिसकी पत्नी रानू 6 माह की बेटी शिवानी के लेकर अपने रिश्तेदार के घर रामगुड़ा गांव दशगात्र कार्यक्रम में गई हुई थी. पत्नी और बच्ची को लेने मोहन दास ट्रैक्टर से लेकर रामगुड़ा गया हुआ था और देर रात लौटने के दौरान रामगुड़ा और बघाड़ के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दोनों पति पत्नी दब गए,दबने से दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं. वही पत्नी रानू की पीठ में बंधी 6 माह की शिवानी सुरक्षित निकली.

दोनों घटना से दुनिया गांव के ग्रामीण सदमे में हैं और मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं. शाहपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं,वही तीनों मृतकों की आर्थियां एक साथ गांव से उठने से माहौल गमगीन में बदल गया.

Advertisements