डिंडोरी: पंचायत सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान, कलेक्टर से हटाने की मांग

डिंडोरी : आदिवासी जिला डिंडोरी में मंगलवार के दिन आयोजित जनसुनवाई में ग्राम धमनी कुसेरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और कलेक्टर से पंचायत सचिव को हटाए जाने की मांग की,आपको बता दे कि ग्राम पचांयत धमनी विकासखंड मेहदवानी अंतर्गत आती है जहां ग्रामीण पंचायत सचिव के गलत रवैया खासे परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि:-

यह कि ग्राम पचांयत धमनी के सचिव भानुप्रताप मरावी के द्वारा स्वीकति निर्माण कार्यों में मस्टर रोल नही निलकालना एवं काम करने वाले मजदूरो को गाली गलौज देता हैं. यह कि महात्मा गांधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 की अनुसूची 11 की धारा 1 तथा अनुछेच्द 9 के अन्तर्गत सयुक्त आवेदन मजदूर कर सकते है.

लेकिन सचिव के द्वारा मनमानी करते हुये हितग्राहियो को परेशान करता. ग्राम पचांयत धमनी के सचिव भानुप्रताप मरावी के द्वारा शासन के कार्यों को मनमाने तरीके से करना तथा जनता एंव सरंपच के कोई बात ना मानना. ग्राम पचांयत धमनी के सचिव के द्वारा मनरेगा निमार्ण कार्य के पूर्ण होने वाले माप पुस्तिकाओ को छुपाके रखना तथा सरंपच के पूछने पर माप पुस्तिकाओ से तुम्हे क्या मतलब है सचिव के द्वारा कहा जाता है.

ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव भानुप्रताप रहेगा गांव का विकास नही हो पायेगा क्योकि सचिव के द्वारा पंचायत के हर कामो में विघ्न डाला जाता है ओर काम करने नहीं देता है. पूर्व में धमनी के पटपर टोला में पुलिया निर्माण कार्य वर्ष 2023 में कराया गया था किन्तु आज दिनाक तक पुलिया पूर्ण होने के बाद भी एम बी को छुपा कर रखा हुआ है पूछने पर इधर उधर टाल मटोल कर रहा है.

पूछने पर सही जानकारी नही दे रहा हे ऐसी स्थिति में इस पंचायत से सचिव को स्थानान्तरण करते हुये दूसरे पचांयत मे कर दिया जावे ,अन्यथा समस्त ग्राम वासीगण उच्च न्यायालय के शरण लेना पड सकता है या आन्दोलन भी कर सकते है.

 

Advertisements
Advertisement