लोग बच्चों की पैदाइश के बाद उनकी छठी और बरहौ तो मानते हैं लेकिन यूपी के फतेहपुर जिले में एक अनोखे पशुप्रेमी ने अपनी पालतू डॉगी के बच्चों की छठी धूमधाम से मनाई. इसमें उसने लाखों खर्च कर डाले. इस मौके पर पूरे गांव को भोजन करवाने के अलावा नाच गाने का भी इंतजाम किया गया और कार्यक्रम में शामिल लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए. साथ ही घोड़े के नाच ने भी जमकर धमाल मचाया.
फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव के रहने वाले आल्हा नामक किसान ने अपने घर में एक कुतिया पाल रखी है. आल्हा की पालतू फीमेल डॉगी ने इस बार तीन बच्चों को जन्म दिया है. आल्हा ने इन बच्चों के जन्म के छः दिन बीत जाने के बाद उनकी छठी मनाने का फैसला किया. इसमें गलियों को झालरों से सजाने के साथ ही डीजे मंगवाया गया और घोड़े के नाच की भी व्यवस्था की गयी. गांव के लोगों को लजीज खाना परोसा गया. इस दौरान लोग डीजे की धुन पर जमकर थिरके.
इस आयोजन में डॉगी के बच्चों का नामकरण भी किया गया.आल्हा का कहना है कि यह डॉगी उनके लिए बहुत भाग्यशाली है उन्होंने जब से इसे पाला है तब से उसके बिगड़े काम बनने लगे है.
बता दें कि दो दिन पहले झारखंड़ से भी ऐसी ही एक खबर आई थी. यहां जमेशदपुर में एक महिला ने अपने डॉगी का शानदार बर्थडे मनाया. इस जन्मदिन के मौके पर उसने 300 लोगों को आमंत्रित किया गया था. सभी अपने साथ तोहफे भी लाए थे. डॉगी रोज की पार्टी का आयोजन एक भव्य पांडाल में किया गया था, जहां उसका शानदार तरीके से स्वागत किया गया. पंडाल में जब डॉगी रोज की एंट्री हुई तो उसका स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया. जमेशदपुर की सपना सोना अपनी डॉगी को इतना प्यार करती हैं, जैसे वो उनकी बेटी हो. यही वजह है कि उन्होंने अपनी डॉगी रोज का शानदार जश्न मनाया.