Vayam Bharat

इंदौर और शारजाह के बीच सीधी फ्लाइट, जानिए उड़ान का समय और दिन

इंदौर। एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों के लिए लगातार बढ़ रही एयर कनेक्टिविटी के बीच अब दुबई के बाद इंदौर से यात्री शारजाह के लिए भी सीधी उड़ान भर सकेंगे. दरअसल आज एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शाहजहा के लिए अपने शेड्यूल की घोषणा की है. जिसके तहत सप्ताह में चार दिन इंदौर से सीधी शारजाह के लिए फ्लाइट उपलब्ध होगी. जिससे वापसी की यात्रा भी की जा सकेगी.

Advertisement

लंबे समय से की जा रही थी उड़ान की मांग

दरअसल, इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के अलावा यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए यात्रा के लिए भी लगातार मांग आ रही थी. इसके अलावा सिंगापुर, थाइलैंड बैंकॉक को लेकर भी मांग प्रस्तावित है. इस बीच आज एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से सीधे शारजाह के लिए अपनी सीधी फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया है. जिसमें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के अलावा रविवार को इंदौर से सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी. इसी तरह शारजाह से इंदौर के लिए मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को वापसी की विमान सेवा भी उपलब्ध हो सकेगी.

ये है उड़ान का समय

निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक शारजाह के लिए दोपहर 12:00 बजे फ्लाइट का डिपार्चर होगा, जो करीब 3:30 घंटे में शारजाह पहुंचेगी. इसी शाम 6 के करीब यात्री उड़ान भरकर रात 10:30 बजे तक इंदौर पहुंच सकेंगे. इधर इस फ्लाइट के शेड्यूल जारी होने को लेकर मध्य प्रदेश ट्रैवल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रमुख हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि जो शेड्यूल शारजाह के लिए जारी किया गया है. उसकी मांग यात्रियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी.

व्यावसायिक सेक्टर के लिए उपयोगी होगी उड़ान

इसके अलावा जल्द ही बैंकों के लिए भी उड़ान प्रस्तावित है. वहीं संगठन की ओर से सिंगापुर, थाइलैंड के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू करने की मांग नागर विमानन मंत्रालय से की गई है, जो फिलहाल प्रस्तावित है. उन्होंने बताया इंदौर से शाहजाह के लिए फ्लाइट शुरू होने पर बड़ी संख्या में न केवल पर्यटन यात्री, बल्कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात से जुड़े व्यावसायिक सेक्टर के लिए भी यह फ्लाइट उपयोगी साबित होगी.’

Advertisements