रायपुर। छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. 16 अगस्त से रायपुर से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है. पहले दिन के लिए रायपुर से प्रयागराज जाने का फेयर 5000 रुपए तथा वापसी की टिकटें 4400 रुपए में मिल रही हैं.
बता दें कि प्रयागराज के लिए काफी दिनों से डायरेक्ट फ्लाइट की मांग की जा रही थी. दरअसल एक धार्मिक स्थल होने के कारण छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को फ्लाइट से प्रयागराज जाने के लिए लखनऊ का सफर करना पड़ता था. मगर अब उन्हें सीधे प्रयागराज के लिए यह सुविधा मिल गई है. इसे लेकर एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर सेक्टर में एटीआर विमान के संचालन की तैयारियां की है.
आपको बता दें कि रायपुर-प्रयागराज के मध्य संचालित उड़ान को इंडिगो ने 29 अक्टूबर 23 से बंद कर दिया था. रायपुर से प्रयागराज जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7302 रायपुर से 12.05 बजे, प्रयागराज 13.25 बजे, 6 ई 7371 प्रयागराज से 13.50 बजे, रायपुर 15.20 बजे है.