छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केमिस्ट (तृतीय श्रेणी) के 12 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती में केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इसे व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकेगा।
शैक्षणिक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) विषय के साथ बी.एस.सी. (B.Sc.) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 सितम्बर 2025 से शुरू हो चुकी है और 22 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार (करेक्शन) की सुविधा 23 से 25 अक्टूबर तक उपलब्ध होगी।
परीक्षा से जुड़ी जानकारी
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 दिसम्बर 2025 (रविवार) को किया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र 15 दिसम्बर से उपलब्ध होंगे। परीक्षा का आयोजन राज्य के 5 संभागीय मुख्यालयों में किया जाएगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा और अनुपस्थित रहने पर फीस वापस नहीं की जाएगी।
पदों का वर्गीकरण और आरक्षण
कुल 12 पदों में से 4 अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति के लिए 2, अनुसूचित जनजाति के लिए 4 (जिसमें 1 महिला आरक्षित) और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद रखे गए हैं। इसके अलावा 1 पद दिव्यांग (OA, OL, OAL, HH श्रेणी) अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।
यह भर्ती छत्तीसगढ़ के विज्ञान स्नातकों के लिए एक अच्छा अवसर मानी जा रही है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को राज्य के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नियुक्ति मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण योग्य उम्मीदवारों को समय पर आवेदन करने की सलाह दी गई है।