Vayam Bharat

छत्तीसगढ़: फॉरेस्ट गार्ड में इतने रिक्त पदों पर निकली सीधी भर्ती, आवेदन करने का एक और मौका, जानिए क्या है योग्यता

जांजगीर चांपा:- छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग वनमण्डलों में फॉरेस्ट गार्ड के 1484 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए साल 2023 में आवेदन लिया गया था, जिसमें दावा आपत्ति के बाद पात्र और अपात्र की लिस्ट विभागीय वेबसाईट में डाली गई थी. उसके बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के कारण भर्ती नहीं हो पाई. लेकिन अब अभ्यर्थियों को पुनः ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिल रहा है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग वनमण्डलों ने नोटिस जारी किया है कि 1484 पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है या आपत्र हैं, वह अब दोबारा विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी पात्र हैं, उन्हें दुबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024 को 11:59 बजे तक है.

योग्यता और पात्रता
• योग्यता :- अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (12वी.) उत्तीर्ण होना चाहिए.
साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के मूल अभ्यर्थी ही ऑनलाईन आवेदन कर सकते है.

• आयु सीमा :- छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती आवेदन के लिए 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए.

• शारीरिक मापदंड : – 1 वनरक्षक के पद के लिए न्यूनतम शारीरिक मापदंड के अनुसार पुरुष अभ्यर्थी में अनुसूचित जनजाति के लिए ऊंचाई 152 सेमी. होना चाहिए. अन्य वर्ग के लिए इसे 163 सेमी. रखा गया है. वहीं छाती सामान्य में 79 सेमी. (न्यूनतम) और छाती फुलाने पर 05 सेमी. बढ़ना चाहिए. महिला अभ्यर्थी की बात करें, तो अनुसूचित जनजाति के लिए ऊंचाई 145 सेमी. होना चाहिए. अन्य वर्ग के लिए इसे 150 सेमी. रखा गया है.

ऐसे होगा अभ्यर्थियों का चयन
• चयन प्रक्रिया :- आवेदन पत्रों की जांच के बाद शारीरिक अर्हता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. यह शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी, जिसमें 60 नंबर पाना अनिवार्य है. इसमें 200 मीटर दौड़ पर 25 नंबर, 800 मीटर दौड़ पर 25 अंक, लंबी कूद पर 25 अंक और गोला फेंक पर 25 अंक रखा गया है.

• लिखित परीक्षा:- शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाला जाएगा, जिसमें लिस्ट के अनुसार केवल विज्ञापित पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुणा आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए लिया जाएगा. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे, जो कुल 100 नंबर के होंगे. इसकी अवधि 02 घंटे की होगी. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे.

Advertisements