किशनगंज से सीधे अमृतसर की ट्रेन, रेलवे का बड़ा तोहफा; टिकट बुक करने से पहले जान लें टाइमिंग और रूट

बिहार के किशनगंज से अब अमृतसर जाने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है. किशनगंज से अब यात्रियों को अमृतसर जाने के लिए डायरेक्ट ट्रेन मिलने जा रही है. अजमेर के बाद दूसरी ट्रेन जो सीधे अमृतसर से चलेगी वह किशनगंज से शुरू होगी. इतना ही नहीं किशनगंज के रास्ते में 6 और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया है. त्योहारों में इस रूट पर आवाजाही बढ़ जाती है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है.

सितंबर के आखिर में और अक्टूबर की शुरुआत में इस रूट पर लाखों यात्रियों का आना-जाना होता है. ऐसे में अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने किशनगंज के रास्ते 7 जोड़ी अतिरिक्त फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का संचालन का फैसला लिया है. जिसमें किशनगंज से 2 अक्टूबर को किशनगंज-अमृतसर के बीच ट्रेन चलेगी. ट्रेन नंबर 05734/05733 ये ट्रेन किशनगंज से अमृतसर और वापस किशनगंज चलेगी. 2 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ये ट्रेन दोनों ओर से 7-7 चक्कर लगाएगी.

इसके अलावा शालिमार-रंगपाड़ा नॉर्थ-शालिमार ट्रेन नंबर 08047/08048 19 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक चलेगी. ये ट्रेन 3-3 फेरे ही लगाएगी. वहीं हावड़ा लामडिंग हावड़ा ट्रेन नंबर 03005/03006 26 सितंबर से 29 नवंबर तक 10-10 फेरे लगाएगी. इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी गोमती नगर न्यू जलपाईगुड़ी जिसका ट्रेन नंबर 05742/05741 28 सितंबर से 3 नवंबर तक 6-6 फेरे लगाएगी. वहीं कोलकाता न्यू जलपाईगुड़ी कोलकाता ट्रेन नंबर 03129/03130 ट्रेन 28 सितंबर से 24 नवंबर तक दोनों ओर से 10-10 फेरे लगाएगी.

यहां पढ़िए बाकी ट्रेनों की पूरी लिस्ट –

न्यू जलपाईगुड़ी नरकटियागंज न्यू जलपाईगुड़ी (05738/05737) 28 सितंबर से 10 नवंबर तक. 07-07 फेरे.

न्यू जलपाईगुड़ी पटना जं. न्यू जलपाईगुड़ी (05740/05739) 20 सितंबर से 8 नवंबर तक, 08-08 फेरे.

किशनगंज अमृतसर किशनगंज (05734/05733) 2 अक्टूबर से 15 नवंबर तक, 07-07 फेरे.

शालिमार-रंगापाड़ा नॉर्थ (08047) शुक्रवार को शालिमार से 17:45 बजे रवाना, शनिवार को रंगापाड़ा नार्थ 13:40 रीच टाइम.

हावड़ा – लामडिंग (03005) शुक्रवार को हावड़ा से 7:15 बजे रवाना, शनिवार को लामडिंग 8:00 बजे.

न्यू जलपाईगुड़ी गोमती नगर (05742) रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 07:00 बजे, सोमवार को गोमती नगर 07:15 बजे.

कोलकाता – न्यू जलपाईगुड़ी (03129) रविवार को कोलकाता से 23:40 बजे, सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी 10:45 बजे.

न्यू जलपाईगुड़ी – नरकटियागंज (05738) स्पेशल प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 14:05 बजे, सोमवार को नरकटियागंज 05:00 बजे.

न्यू जलपाईगुड़ी – पटना जं. (05740) शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 05:00 बजे, उसी दिन शाम पटना जं. 17:40 बजे.

किशनगंज – अमृतसर (05734) गुरुवार को किशनगंज से 09:10 बजे, शनिवार को अमृतसर 00:10 बजे.

अमृतसर – किशनगंज (05733) शनिवार को अमृतसर से 04:25 बजे, रविवार को किशनगंज 17:30 बजे पहुंचेगी.

Advertisements
Advertisement