Left Banner
Right Banner

उदयपुर में शिक्षा की दिशा तय: महत्वपूर्ण बैठक में लिए गए कई निर्णय

Rajasthan: उदयपुर जिले में शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. यह बैठक जिला कलेक्टर नमित मेहता के मार्गदर्शन में और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) महेंद्र कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जिले की शिक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन चर्चा और समीक्षा की गई.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन ने शाला दर्पण पोर्टल पर जिले की रैंकिंग, विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति और आगामी प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को आगामी प्रवेशोत्सव में विद्यार्थियों के नामांकन को बढ़ाने के लिए सक्रिय और सघन प्रयास करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सके.

बैठक में अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों में शिक्षा विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया गया. इसके अतिरिक्त, हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सभी शैक्षणिक संस्थानों में पौधरोपण को प्रोत्साहित करने पर भी सहमति बनी। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से मौखिक पठन प्रवाह, आधार/जनाधार प्रमाणीकरण की स्थिति और संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा जैसे अहम एजेंडों पर भी विचार-विमर्श किया गया.

समिति ने पन्नाधाय बाल गोपाल योजना और मिड डे मील योजना की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की, ताकि इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। जिले में जर्जर हो चुके शैक्षणिक भवनों की स्थिति, डीएमएफटी फंड से प्रस्तावित कार्यों की प्रगति और अन्य निर्माण कार्यों पर भी व्यापक चर्चा हुई.

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) लोकेश भारती सहित सभी ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए. यह बैठक उदयपुर में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने और प्रत्येक बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Advertisements
Advertisement