Air India की फ्लाइट AI 2336 में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने बिजनेस क्लास में बैठे एक अन्य यात्री पर पेशाब कर दिया. यह घटना 9 अप्रैल 2025 को दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट में हुई. बताया जा रहा है कि जिस शख्स पर पेशाब किया गया वह एक बड़ी कंपनी के बड़े अधिकारी हैं. यह घटना फ्लाइट के बिजनेस क्लास में हुई. आरोपी यात्री बिजनेस क्लास की 2D सीट पर बैठा था.
Air India की तरफ से कहा गया है कि क्रू मेंबर्स ने घटना की जानकारी मिलते ही सभी नियमों के तहत कार्रवाई की. आरोपी यात्री को चेतावनी दी गई और पीड़ित यात्री को थाईलैंड में शिकायत करने की सलाह भी दी गई. हालांकि, पीड़ित यात्री ने उस वक्त शिकायत करने से मना कर दिया.
Air India की फ्लाइट में फिर हुई पेशाब की घटना
इसके अलावा Air India ने बताया कि फ्लाइट बैंकॉक में लैंड करने के दौरान यह घटना हुई. आरोपी यात्री ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी. Air India ने इस घटना की जांच के लिए एक इंडिपेंडेंट कमेटी बनाई है. यह कमेटी तय करेगी कि आरोपी यात्री पर आगे क्या कार्रवाई होगी.
पीड़ित शख्स ने दर्ज नहीं कराई शिकायत
एयरलाइन ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए DGCA द्वारा तय किए गए सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. यह पहली बार नहीं है जब फ्लाइट में इस तरह की घटना सामने आई है, लेकिन बिजनेस क्लास में इस घटना ने सबको चौंका दिया है. बता दें, इससे पहले नवंबर 2022 में भी एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने का मामला सामने आया था.
एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शंकर मिश्रा नाम के शख्स ने महिला पैसेंजर पर पेशाब किया था. इस घटना के बाद 6 जनवरी 2023 को आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद में कोर्ट ने 31 जनवरी 2023 को जमानत दे दी थी.