गुरुग्राम में मॉडल संग सड़क पर गंदी हरकत… पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया 14 लाख पैकेज वाला मनचला मैनेजर

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के राजीव चौक पर जयपुर की एक मॉडल के साथ दिनदहाड़े अश्लील हरकत करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. करीब छह दिनों की तलाश के बाद आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. उसके खिलाफ

सैकड़ों CCTV कैमरे, तकनीकी जांच

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने राजीव चौक और उसके आसपास के सैकड़ों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज का मिलान तकनीकी जांच और इंटेलिजेंस इनपुट के साथ किया गया. पुलिस टीम ने पैदल मूवमेंट, गाड़ियों की पार्किंग और आरोपी के संभावित रूट का विश्लेषण किया. धीरे-धीरे साक्ष्यों की कड़ियां जुड़ती गईं और आरोपी की पहचान 32 वर्षीय अभिलाष कुमार के रूप में पुख्ता हो गई

M.Tech डिग्री, लेकिन ओछी हरकत

इसके बाद पुलिस आज यानी सोमवार (11 अगस्त) को गुरुग्राम सेक्टर-49 में दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया. एमटेक डिग्री धारक आरोपी करनाल के बाहदुर चंद कॉलोनी का रहने वाला है. वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर-11 में किराए पर रह रहा है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि वो शादीशुदा है. उसका एक बेटा भी है. गुरुग्राम के सेक्टर-49 में स्थित एक निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है.

जानिए क्या हुआ था घटना वाले दिन

हैरानी की बात तो ये है कि इतने शिक्षित और 14 लाख रुपए के पैकेज पर नौकरी करने वाले इस शख्स ने ऐसी गंदी हरकत की है. पुलिस के मुताबिक, 2 अगस्त 2025 को अभिलाष कुमार अपने बेटे के स्कूल में पेरेंट-टीचर मीटिंग में शामिल होने गया था. वहां से लौटते समय वो राजीव चौक पर रुका हुआ था. उसी समय मॉडल बस से उतरी. उसके पास ही खड़े होकर कैब का इंतजार करने लगी. आरोपी उसे घूरने लगा.

 

Advertisements