दहेज लोभियों का घिनौना खेल: जबरन गर्भपात के बाद जहर देकर मार डाला, दो गिरफ्तार

 

Advertisement

बिजनौर : दहेज के लिए प्रताड़ना, जबरन गर्भपात और हत्या जैसे गंभीर आरोपों में नूरपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, औरैया जिले के निवासी रामराज ने नूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा एक बुलेट मोटरसाइकिल और तीन लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. आरोप है कि मांग पूरी न होने पर दीपक कुमार, उसके परिवारजन और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से उसे जहर देकर मार दिया गया.

शिकायत के आधार पर थाना नूरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देशानुसार, आरोपियों दीपक कुमार और आशा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisements